मंगलपुर के ढाबे में जुआ खेलते सात गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा नगद जब्त
रानीगंज थाना क्षेत्र के बांसड़ा इलाके के एक ढाबे में लाखों रुपये का जुआ खेलते हुए सात लोगों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
रानीगंज.
रानीगंज थाना क्षेत्र के बांसड़ा इलाके के एक ढाबे में लाखों रुपये का जुआ खेलते हुए सात लोगों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जुआ बोर्ड से लगभग 10 लाख रुपये, ताश के पत्ते व सात सेलफोन भी जब्त कर लिये. रानीगंज थाने की पीसी पार्टी को गुप्त सूचना मिली थी कि बांसड़ा इलाके के एक ढाबे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं और जुए में लगाने को लाखों रुपये लाये गये हैं. इसके बाद रानीगंज थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास दत्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गयी और उसने मंगलवार रात उस ढाबे में दबिश देकर जुआ खेलते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके कब्जे में करीब 10 लाख नगद, ताश के पत्ते व आठ सेलफोन जब्त कर लिये. इस घटना के इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को इतनी बड़ी रकम के साथ जुआ खेलने की खबर मिली थी. इसकी अन्य सूत्रों से पुष्टि करने के बाद पुलिस हरकत में आयी और आनन-फानन में रानीगंज थाने के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बना कर बांसड़ा इलाके के उस ढाबे में छापेमारी की गयी. मंगलवार रात अचानक भारी पुलिस बल के ढाबे में पहुंचते ही खलबली मच गयी. वहां के लोग हैरान रह गये कि यह क्या हो रहा है. कुछ जुआरियों ने मौके से भागने की कोशिश की, पर नाकाम रहे. मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने जुआ बोर्ड से 10 लाख 3 हजार 100 रुपये जब्त किये. साथ ही 10 सेट ताश के पत्ते और आठ मोबाइल फोन भी जब्त किये.शिल्पांचल के रसूखदार हैं सभी आरोपी
रानीगंज थाने की पुलिस टीम की छापेमारी में जो सात लोग गिरफ्तार किये गये हैं, उनके नाम संजीव साहा उर्फ बाबिन, सुरजीत साना, वीरेंद्र कुमार बजाज, काली प्रसाद जायसवाल, सतपाल सिंह उर्फ पाली, मोहम्मद शहजादा व गोवर्धन रेड्डी बताये गये हैं. इनमें संजीव साहा दुर्गापुर के रियल टाउनशिप, सुरजीत मंगलपुर, वीरेंद्र कुमार एनएसबी रोड इलाका, काली प्रसाद जामुड़िया बाजार क्षेत्र, सतपाल व मोहम्मद शहजादा रानीगंज क्षेत्र और गोवर्धन रेड्डी दुर्गापुर एबीएल टाउनशिप के रहनेवाले बताये गये हैं. आसनसोल जिला अदालत में पेश कर आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेजने की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
