भाजपा के धरना मंच पर पहुंचे केएमसी के पार्षद

मेडिकल छात्र से दुष्कर्म की घटना के खिलाफ भाजपा की ओर से शहर के सिटी सेंटर स्थित एडीडीए कार्यालय के पास छह दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शनिवार को कोलकाता नगर निगम के भाजपा पार्षद सजल घोष उपस्थित हुए.

By AMIT KUMAR | October 18, 2025 9:57 PM

दुर्गापुर.

मेडिकल छात्र से दुष्कर्म की घटना के खिलाफ भाजपा की ओर से शहर के सिटी सेंटर स्थित एडीडीए कार्यालय के पास छह दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शनिवार को कोलकाता नगर निगम के भाजपा पार्षद सजल घोष उपस्थित हुए. उन्होंने नारी सुरक्षा दिलाने में राज्य सरकार की विफलता को दोहराते हुए उसे जम कर कोसा और राज्य से तृणमूल के शासन को खत्म करने के वास्ते शहरवासियों को एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील की. श्री घोष ने एनसीआरबी की उस रिपोर्ट पर टिप्पणी की जिसमें कोलकाता में सबसे कम अपराध दर्ज किया गया था. उन्होंने दावा किया कि अपराध हो रहे हैं, पर सही रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है. अगर भारत के सभी राज्य इस प्रक्रिया का पालन करें, तो देश अपराध मुक्त हो जायेगा. इस राज्य से भी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) को गलत या कम रिपोर्ट भेजी जाती हैं. नतीजतन, अपराध के आँकड़े वास्तव में दिखाई नहीं देते. इस टिप्पणी में उन्होंने राज्य में डेटा पारदर्शिता की कमी और प्रशासनिक कमियों पर कटाक्ष किया. इस बयान पर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया चल पड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है