Table of Contents
West Bengal News| बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नानूर ब्लॉक कार्यालय में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला. स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की सुनवाई के दौरान फूलों से सजी एक कार ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) के ऑफिस के बाहर आकर खड़ी हुई. वहां मौजूद सभी लोग दंग थे. ये कौन आ गया. तभी पता चला कि एक व्यक्ति को एसआईआर सुनवाई का नोटिस भेजा गया था. सोमवार को उसकी शादी थी. बारात निकलने से पहले दूल्हा बीडीओ ऑफिस पहुंचा. एसआईआर हियरिंग के लिए. दूल्हे का नाम कबीर अकबर राणा है.
बंगाल में 1.25 करोड़ लोगों को आयोग ने भेजा है नोटिस
बंगाल चुनाव 2026 से पहले पूरे राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआई) की प्रक्रिया चल रही है. लॉजिकल डिस्क्रिपेंसीज (तार्कि विसंगतियों) की वजह से 1.25 करोड़ मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया है. लोगों से कहा गया है कि वे फिक्स्ड डेट पर आकर अपने डॉक्युमेंट्स जमा करवायें.
बीरभूम के 300 से अधिक बीएलओ दे चुके हैं इस्तीफा
तृणमूल कांग्रेस ने एसआईआर प्रोसेस में एक्स्प्लॉयटेशन के आरोप लगाये हैं. चुनाव आयोग की वर्किंग स्टाइल से नाराज बीरभूम जिले के 300 से अधिक बीएलओ इस्तीफा दे चुके हैं. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि एसआईआर की वजह से लोग परेशान हैं. कम से कम 84 लोगों की जान जा चुकी है. बड़ी संख्या में लोगों ने सुसाइड कर ली है. इन आरोपों के बीच इस दृश्य से निर्वाचन आयोग के अधिकारी खुश हैं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खोजुतीपारा का रहने वाला है कबीर अकबर राणा
कबीर अकबर राणा नानूर पुलिस स्टेशन एरिया के खोजुतीपारा का रहने वाला है. 2 महीने पहले लाभपुर थाने के चौहट्टा में उसकी शादी तय हुई. 3 दिन पहले आयोग की ओर से एसआईआर हियरिंग में शामिल होने का नोटिस मिला. आयोग के मुताबिक, कबीर अकबर राणा 6 भाई हैं. इससे जुड़े दस्तावेज राणा को पेश करने के लिए कहा गया.
गुलाबों से सजी कार में सवार होकर बीडीओ ऑफिस पहुंचा
अकबर के परिवार का दावा है कि वह एक भाई और एक बहन है. जब वह 6 भाई है ही नहीं, तो बाकी भाईयों के दस्तावेज कैसे देगा. यही सोच-सोच कर सबकी नींद उड़ी थी. वह सुनवाई में जाकर क्या कहेगा. वह जायेगा भी या नहीं, लेकिन वह गुलाबों से सजी कार में सवार होकर हियरिंग के लिए बीडीओ ऑफिस पहुंच गया.
चुनाव आयोग से नाराज अकबर के परिजन और रिश्तेदार
बीडीओ ऑफिस में बाकी वोटर्स की तरह लाईन में लगकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिला और अपने डॉक्युमेंट्स जमा किये. इसके बाद वह वहां से उसी कार में सवार होकर लौट गया. अकबर के परिजन और रिश्तेदार शादी के दिन उसे हियरिंग के लिए बुलाये जाने पर नाराजगी जतायी है.
इसे भी पढ़ें
नेताजी के वंशज चंद्र कुमार बोस को SIR हियरिंग का नोटिस, TMC ने कहा- BJP की बदले की कार्रवाई?
ममता बनर्जी का दावा- बंगाल में एसआईआर ने ले ली 84 जानें, 54 लाख वोटर को नहीं मिला पक्ष रखने का मौका