पूजा बोनस को लेकर इंटक का प्रदर्शन

प्रदर्शन के पहले यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, जो प्लांट परिसर के कई मार्गों से होकर ब्लास्ट फर्नेस कार्यालय पहुंची.

By GANESH MAHTO | August 7, 2025 10:18 PM

दुर्गापुर. दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) की ब्लास्ट फर्नेस यूनिट के महाप्रबंधक(जीएम) कार्यालय के पास इंटक से संबद्ध हिन्दुस्तान स्टील वर्कर्स यूनियन की ओर से श्रमिकों का सम्मानजनक पूजा बोनस देने और विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. उसके बाद विभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन के पहले यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, जो प्लांट परिसर के कई मार्गों से होकर ब्लास्ट फर्नेस कार्यालय पहुंची. संगठन के महासचिव (संयोजक) रजत दीक्षित ने कहा कि प्रबंधन को इस वर्ष सम्मानजनक पूजा बोनस देना होगा. एनजेसीएस को 39 महीने के बकाया का तत्काल भुगतान करना होगा. कारखाने के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर स्थायी कर्मचारियों की तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करनी होगी. इस्पात नगर के विभिन्न सड़कें बदहाल हो गयी हैं, जिनकी शीघ्र मरम्मत करनी होगी. इस्पातनगर के लोगों को समुचित नागरिक सेवाएं देनी होंगी. फील्ड विस्तार पर निर्णय अधिकारियों और यूनियनों के बीच बैठक में लेना होगा. श्री दीक्षित ने कहा कि डीएसपी लाभ जनक संस्था का निजीकरण का प्रयास बंद करना होगा.इस अवसर पर यूनियन के असीम मोशन, राणा सरकार,रबिन गांगुली, कौशिक बनर्जी, उत्पल दे, वरुण दास, मिलन सिन्हा, देवाशीष चौधरी सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है