दुर्गापुर : महिला की पीट कर हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार

आरोपी उक्त थाना क्षेत्र के तेतुलतला इलाके का रहनेवाला है. उसके खिलाफ केस नंबर 47/ 25 के तहत भारतीय न्याय संहिता 103(1) बीएनएस के अधीन मामला दर्ज किया गया है.

By GANESH MAHTO | April 15, 2025 12:12 AM

कोकओवन थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस रिमांड में भेजा गया आरोपी दुर्गापुर. कोकओवन थाने की पुलिस ने एक महिला को पीट-पीट कर जान से मार डालने के आरोप में उसके पति सुनील हांसदा को गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. आरोपी उक्त थाना क्षेत्र के तेतुलतला इलाके का रहनेवाला है. उसके खिलाफ केस नंबर 47/ 25 के तहत भारतीय न्याय संहिता 103(1) बीएनएस के अधीन मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो आरोपी मूल रूप से पूर्व बर्दवान के मंगलकोट का निवासी है. कुछ वर्ष पहले वह अपनी पत्नी को लेकर दुर्गापुर के तेतुलतला इलाके में आ गया और किराये के मकान में रह रहा था. हांसदा दंपती के तीन बच्चे हैं. सुनील को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक रहता था. उसे लगता था कि उसकी पत्नी का पड़ोस के एक युवक से अवैध संबंध था, जिसे लेकर आये दिन हांसदा दंपती में कलह हुआ करती थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पहले काम पर जाने की बात कह कर पत्नी घर से निकल गयी थी. काफी देर बाद वह नशे की हालत में घर लौटी. तब उससे सुनील पूछताछ करने लगा. फिर दंपती में कहासुनी होने लगी. आरोप है कि तभी गुस्से में आकर सुनील ने पत्नी पर बांस से ताबड़तोड़ कई वार कर दिये. इससे महिला बुरी तरह से घायल होकर अचेत हो गयी. शोर सुन कर आसपास के लोग जुट गये. बेहोश पत्नी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची और आरोपी पति सुनील हांसदा को गिरफ्तार कर लिया. उससे पुलिस रिमांड में पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है