दुर्गापुर : एसआइआर फॉर्म पर भ्रम दूर करने को महकमा प्रशासन की डिजिटल पहल

महकमा क्षेत्र में एसआइआर को लेकर बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म दे रहे हैं और समय पर जमा करने के लिए कह रहे हैं, जिसके कारण लोगों में असमंजस बढ़ रहा है.

By AMIT KUMAR | November 17, 2025 9:28 PM

दुर्गापुर.

महकमा क्षेत्र में एसआइआर को लेकर बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म दे रहे हैं और समय पर जमा करने के लिए कह रहे हैं, जिसके कारण लोगों में असमंजस बढ़ रहा है. इसी स्थिति को देखते हुए महकमा प्रशासन ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था शुरू की है. महकमा शासक सुमन विश्वास ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से कम समय में ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म आसानी से भर सकेगा. सोमवार को महकमा प्रशासक कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर लगाकर शहरवासियों को इस प्रक्रिया की जानकारी दी गई.

मोबाइल से ऐसे भरें एसआइआर फॉर्म

श्री विश्वास ने बताया कि voters.eci.gov.in वेबसाइट या ecinet ऐप के माध्यम से मतदाता अपने मोबाइल पर सीधे एसआईआर फॉर्म भर सकते हैं. अगर फोन नंबर एपिक कार्ड से लिंक नहीं है, तो वेबसाइट पर किसी भी मोबाइल नंबर के ओटीपी से इसे तुरंत जोड़ा जा सकता है.

इसके बाद वोटर कार्ड नंबर डालने पर पूरा विवरण दिख जाएगा. यदि विवरण न दिखे, तो परिवार के किसी सदस्य के वोटर कार्ड नंबर से यह जानकारी उपलब्ध हो जाएगी. एक मोबाइल नंबर से कई नाम दर्ज किए जा सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑफलाइन एसआईआर फॉर्म और ऑनलाइन प्रक्रिया अलग है. ऑनलाइन व्यवस्था लोगों की सुविधा बढ़ाने और त्रुटियों को कम करने के लिए शुरू की गई है, जबकि ऑफलाइन फॉर्म एकत्र करना बीएलओ की जिम्मेदारी है. ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए महकमा प्रशासन विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है. दुर्गापुर डिग्री कॉलेज में शिविर आयोजित किया जा चुका है और महिला कॉलेज में शिविर लगाया जाएगा. संस्थानों के अनुरोध पर अधिकारी समूह को प्रशिक्षित करने पहुंचेंगे. इस डिजिटल पहल से बीएलओ का दबाव कम होगा और लोगों के फॉर्म भरने में त्रुटियां भी घटेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है