आद्रा में निर्माणाधीन रोड ओवरब्रिज अधूरा, स्थानीय लोगों में आक्रोश
दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के आद्रा मंडल के अधीन आद्रा शहर में रेलवे लाइन के ऊपर बन रहे रोड ओवरब्रिज का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है.
आद्रा.
दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के आद्रा मंडल के अधीन आद्रा शहर में रेलवे लाइन के ऊपर बन रहे रोड ओवरब्रिज का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, इस ओवरब्रिज का निर्माण पिछले वर्ष राज्य सरकार और रेल विभाग के संयुक्त प्रयास से शुरू हुआ था. परियोजना की कुल लागत लगभग 82 करोड़ रुपये तय की गयी थी, जिसमें 28 करोड़ रुपये रेलवे और 54 करोड़ रुपये राज्य सरकार वहन कर रही है. शुरुआत में जिला प्रशासन और अधिकारियों ने दावा किया था कि कार्य मई 2025 तक पूरा हो जायेगा, लेकिन अब नवंबर समाप्त होनेवाला है, फिर भी पुल बन कर तैयार नहीं हो पाया है.यातायात बाधित, जाम से लोग परेशान
ओवरब्रिज निर्माण में देरी के कारण रघुनाथपुर से काशीपुर को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. अपर विनियसोल, रेल कॉलोनी, पलाशकोला और आसपास के क्षेत्रों में सड़क संकीर्ण होने से भारी वाहनों का आवाजाही कठिन हो गयी है. लोगों को अपने कार्यस्थलों तक पहुंचने में घंटों की देरी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय निवासियों ने कई बार कार्य पूरा करने की मांग करते हुए आंदोलन भी किया, लेकिन निर्माण एजेंसी अब तक काम समाप्त नहीं कर पाई है.
निर्माण प्रगति और प्रशासनिक दावे
निर्माण संस्था के सूत्रों ने बताया कि जनवरी 2026 तक लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा होने की संभावना है और प्राथमिक रूप से पुल पर यातायात शुरू किया जा सकेगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेलवे पटरी के दोनों छोरों का निर्माण रेलवे विभाग ने पूरा कर लिया है. अब राज्य सरकार के हिस्से का कार्य पूरा होना आवश्यक है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार प्रशासन की ओर से वादे किए गए, जिनमें से कोई पूरा नहीं हुआ. दुर्गा पूजा से पहले उच्च अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे और पूजा से पहले काम पूरा होने का आश्वासन दिया था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है.उम्मीदें और सवाल बरकरार
स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर संशय है कि यह बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज कब तैयार होगा. पूरा होने के बाद ही आद्रा, रघुनाथपुर, काशीपुर और आसपास के गांव के लोगों को यातायात जाम से राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
