विश्व साक्षरता दिवस पर जागरूकता अभियान

जिले में सोमवार को 59वां अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. सोनामुखी प्रखंड अंचल के मदनपुर जयनगर प्राथमिक विद्यालय और रायपुर प्रखंड के छत्री निम्न प्राथमिक आवासीय विद्यालय में बच्चों ने नारे व जुलूस निकाल कर साक्षरता के महत्व पर जोर दिया.

By AMIT KUMAR | September 8, 2025 9:53 PM

बांकुड़ा.

जिले में सोमवार को 59वां अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. सोनामुखी प्रखंड अंचल के मदनपुर जयनगर प्राथमिक विद्यालय और रायपुर प्रखंड के छत्री निम्न प्राथमिक आवासीय विद्यालय में बच्चों ने नारे व जुलूस निकाल कर साक्षरता के महत्व पर जोर दिया.

स्कूल परिसरों में गूंजे नारे

मदनपुर जयनगर प्राथमिक विद्यालय में ‘मैं पढ़ना-लिखना सीखूंगा, मैं नया देश बनाऊंगा’ जैसे नारे गूंजते रहे. प्रधानाध्यापक आनंदमय घोष ने कहा कि इस वर्ष का विषय ‘डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना’ है. उद्देश्य है डिजिटल प्रौद्योगिकी के जरिए लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना. उन्होंने बताया कि विश्वभर में 775 मिलियन लोग अब भी बुनियादी साक्षरता कौशल से वंचित हैं और इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान

चत्री लोअर प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों ने साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए जुलूस निकाला. प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार मंडल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में साक्षरता दर बढ़ाना और शिक्षा में लैंगिक असमानता कम करना प्रमुख लक्ष्य है. अभिभावकों को भी साक्षरता के महत्व से अवगत कराया गया.

जिला स्तर पर कार्यक्रम

इसी अवसर पर बांकुड़ा जिला ग्रंथागार कार्यालय में भी साक्षरता दिवस मनाया गया. प्रदीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में बांकुड़ा जिला परिषद के सह सभाधिपति परितोष किस्कू, एडीएम नकुल महतो और मास एजुकेशन एक्सटेंशन ऑफिसर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है