बांकुड़ा : मेजिया जनसभा में ‘मीर जाफर’ वाले बयान से सियासत गरमायी, बरपा हंगामा

मेजिया ब्लॉक अंचल में आयोजित जनसभा के मंच से पूर्व विधायक स्वपन बाउरी पर बिना नाम लिये की गयी टिप्पणी से इलाके में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है.

By AMIT KUMAR | November 24, 2025 9:48 PM

बांकुड़ा.

मेजिया ब्लॉक अंचल में आयोजित जनसभा के मंच से पूर्व विधायक स्वपन बाउरी पर बिना नाम लिये की गयी टिप्पणी से इलाके में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है. वेस्ट बंगाल बाउरी कल्चरल बोर्ड के चेयरमैन दीपक दुले ने मंच से सालतोड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पर तीखा कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने अपने समाज के विकास के लिए कुछ नहीं किया और बस अपना फायदा व हित देखा. दीपक दुले ने आगे कहा कि जो हमारे दलित समाज के लिए नहीं है, वह मीर जाफर के समान है मंच पर बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस सांसद अरूप चक्रवर्ती समेत जिले के कई नेता मौजूद थे. आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक स्वपन बाउरी ने पलटवार किया और कहा कि उन पर निजी हमला इसलिए किया जा रहा है कि कुछ लोग उनसे डरते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक मंच से ऐसे अशोभनीय बयान किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य हैं. ऐसे नेताओं से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती. इससे उनकी हताशा बेपर्दा हो गयी है. इस बीच, भाजपा नेता अजय माजी ने इसे राजनीतिक ड्रामा करार दिया और कहा कि आज का मंच दलित या बाउरी समुदाय के विकास के लिए नहीं, बल्कि सियासी लाभ के लिए इस्तेमाल किया गया. जनसभा के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सालतोड़ा विधानसभा क्षेत्र में सियासी पारा और चढ़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है