सोयाबीन फैक्टरी में लगी आग, ग्रामीणों ने की तोड़फोड़
यह आग कारखाने के बाउंड्री वॉल के भीतर रखे कचरे में लगी थी.
जामुड़िया. मंगलवार को जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी क्षेत्र के बेलबाद कोलियरी के पास स्थित इंद्रिय एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक सोयाबीन बड़ी के कारखाने में अचानक आग लग गयी. यह आग कारखाने के बाउंड्री वॉल के भीतर रखे कचरे में लगी थी.
कारखाने में मची अफरा-तफरी
आग लगते ही कारखाने के भीतर अफरा-तफरी मच गई. कर्मचारियों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया.सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
कारखाना मालिक का आरोप
कारखाने के मालिक विशाल बरनवाल ने बताया कि कारखाने के परिसर में रखे कुछ प्लास्टिक के सामान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने स्थानीय लोगों को कारखाने की छत पर चढ़ने से रोकने की कोशिश की, तो वे आक्रामक हो गए और उनके साथ मारपीट करने का प्रयास किया. विशाल बरनवाल ने कहा कि उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया, जिसके बाद लोगों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की और उन्हें गालियां दीं. उन्होंने यह भी बताया कि दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया और कोई भी हताहत नहीं हुआ. विशाल बरनवाल के पिता विजय बरनवाल ने बताया कि इस घटना को लेकर जामुड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
