चलती कार में लग गयी आग, फैली दहशत
चालक की सूझबूझ से बची जानप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से जा रही कार से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते उसमें लपटें भड़क उठीं.
एनएच-19 पर आसनसोल स्वीडी मोड़ की घटना आसनसोल. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) -19 स्थित स्वीडी मोड़ चंद्रचूड़ मंदिर के पास शुक्रवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही एक कार में अचानक आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गये. चालक की सूझबूझ से बची जान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से जा रही कार से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते उसमें लपटें भड़क उठीं. हालात देखकर ऐसा लग रहा था मानो कार में किसी भी पल विस्फोट हो सकता है. चालक ने तुरंत गाड़ी रोककर बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल के इंजनों के साथ अग्निशमनकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक कार पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी. उस दौरान एनएच-19 पर यातायात बाधित रहा और कई वाहन रुके रहे. घटनास्थल से कुछ दूर पेट्रोल पंप होने के कारण लोगों में भारी दहशत फैल गयी थी. दमकलकर्मियों की तत्परता से स्थिति जल्द ही सामान्य कर ली गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
