बांकुड़ा.
गुरुवार सुबह बांकुड़ा नगरपालिका के वार्ड सात के फांसीडांगा इलाके में एक मकान में आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने सुबह एक घर से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था. आग लगने की सूचना तुरंत मकान मालिक और दमकल विभाग को दी गई. इसके साथ ही आसपास के लोगों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पलों में आग की चपेट में आकर घर में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया. सूचना पाते ही दमकल विभाग के एक इंजन के साथ अग्निशमनकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटनास्थल की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट-सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है. घटना में किसी के आहत होने की खबर नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
