आसनसोल में पिकअप वैन और तेल टैंकर की भीषण टक्कर

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

By GANESH MAHTO | September 15, 2025 1:27 AM

चालक गंभीर रूप से घायल, हादसे से यातायात प्रभावित आसनसोल. आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जुबली मोड़ के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने तेल टैंकर के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की और घायल चालक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

सूत्रों के अनुसार, पिकअप वैन बहुत तेज गति से आ रही थी और अचानक नियंत्रण खोकर तेल टैंकर से टकरा गयी. हादसे के कारण कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है