बर्नपुर डेली मार्केट की शॉप में मिला बड़े ब्रांड का नकली नमक

इस बाबत प्रवर्तन शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि नामी कंपनी के ब्रांड पर नकली नमक को बाजार में बेचने की शिकायत मिल रही थी.

By GANESH MAHTO | April 22, 2025 1:16 AM

आसनसोल. हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर डेली मार्केट की एक दुकान में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) की प्रवर्तन शाखा की टीम ने छापेमारी करके बड़े ब्रांड की पैकिंग वाला नकली नमक बरामद किया गया. नकली नमक होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद इबी की टीम ने पप्पू स्टोर नामक दुकान में छापेमारी करके नकली नमक बरामद किया. इस बाबत प्रवर्तन शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि नामी कंपनी के ब्रांड पर नकली नमक को बाजार में बेचने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद डेली मार्केट की एक दुकान में छापेमारी की गयी. इससे पहले कुल्टी इलाके में रेड की गयी थी. इबी के अधिकारी ब्रांडेड कंपनी के नमक के पैकेट जब्त कर ले गये थे. इबी के अफसरों ने उक्त दुकान से नकली नमक को जब्त कर लिया गया है. नमक की लैब में जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सीजर लिस्ट की एक प्रति उक्त दुकान के मालिक को दी गयी है. बताया गया है कि बाजार में टाटा नमक का डुप्लीकेट धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. इस संबंध में उक्त दुकान के मालिक ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. हालांकि इबी की रेड से डेली मार्केट में खलबली मच गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है