काजी नजरुल एयरपोर्ट को सांसद निधि से मिली एंबुलेंस
अंडाल स्थित काजी नजरुल इस्लाम (केएनआई) हवाई अड्डे को आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी सांसद निधि से एंबुलेंस उपलब्ध कराई.
अंडाल.
अंडाल स्थित काजी नजरुल इस्लाम (केएनआई) हवाई अड्डे को आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी सांसद निधि से एंबुलेंस उपलब्ध कराई. मौके पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, डीएम एस पोन्नमबलम, अंडाल बीडीओ देबांजन दत्ता, केएनआई के निदेशक कैलाश मंडल, उप निदेशक सुमन दे, राजादास गुप्ता और डीजीएम (सेफ्टी) अशोक तिवारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. सांसद ने एंबुलेंस की चाबी केएनआई निदेशक कैलाश मंडल को सौंपी. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह एंबुलेंस अब एयरपोर्ट निदेशक के माध्यम से आम लोगों और एयरपोर्ट के यात्रियों की सेवा में उपयोग होगी. डीएम एस पोन्नमबलम ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए एंबुलेंस जरूरी थी और इस संबंध में केएनआई निदेशक की ओर से अनुरोध किया गया था.21 लाख की लागत से उपलब्ध करायी सुविधा
अनुरोध के बाद सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सांसद निधि से 21 लाख रुपये की लागत से एंबुलेंस उपलब्ध कराई. निदेशक कैलाश मंडल ने इसके लिए सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एंबुलेंस मिलने से यात्रियों के बीमार पड़ने पर समय पर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
