जिले के विविध क्षेत्रों में सर्पदंश से 4 मौतें, मचा हड़कंप
पूर्व बर्दवान जिले में महज 24 घंटे के अंदर चार अलग-अलग घटनाओं में सांप के डंसने से चार लोगों की मौत हो गयी. जिले में सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं को लेकर सर्प विशेषज्ञ भी परेशान हैं.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले में महज 24 घंटे के अंदर चार अलग-अलग घटनाओं में सांप के डंसने से चार लोगों की मौत हो गयी. जिले में सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं को लेकर सर्प विशेषज्ञ भी परेशान हैं. जिले के बर्दवान थाना के सराई टीकर ग्राम निवासी हाजरा बेगम (31) जब रात में अपने घर में सो रही थी, तभी एक विषाक्त सांप ने उन्हें डस लिया. तबियत बिगड़ने पर बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करने पर महिला की मौत हो गई. जिले के मंगलकोट थाना के आठ गाड़िया ग्राम में सत्यनारायण सरकार (68) को घर में विषाक्त सांप ने डस लिया. परिवार के लोगों ने पहले मंगलकोट ग्रामीण अस्पताल बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां बुजुर्ग की मौत हो गई. तीसरी घटना जिले के रायना में घटी. रायना के पलासन ग्राम में एक छात्रा जब अपने घर में पढ़ाई कर रहा था तभी एक विषाक्त सांप ने पीछे से पीठ पर डस लिया. गंभीर हालत में बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाने पर इलाज के दौरान छात्रा वृष्टि मुर्मू (13) की मौत हो गई. चौथी घटना रायना थाना के धान पोलासन ग्राम में घटी. खेत में धान की फसल पर कीटनाशक स्प्रे के समय एक पैर में विषाक्त सांप के डंसने से शेख मानिक (33) की अस्पताल लाने पर मौत हो गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
