बांकुड़ा : डीवीसी एमटीपीएस में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ ली गयी शपथ

केंद्र सरकार के निर्देश पर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के संकल्प के साथ 27 अक्तूबर से तीन नवंबर तक देशभर में यह सप्ताह मनाया जा रहा है.

By AMIT KUMAR | October 29, 2025 9:36 PM

बांकुड़ा.

केंद्र सरकार के निर्देश पर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के संकल्प के साथ 27 अक्तूबर से तीन नवंबर तक देशभर में यह सप्ताह मनाया जा रहा है. इस क्रम में सोमवार को डीवीसी की मेजिया ताप विद्युत परियोजना(एमटीपीएस) में सतर्कता विभाग की पहल पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार रोकने व उसके खिलाफ आवाज उठाने की शपथ ली.

ठेका एजेंसियों की भी रही भागीदारी

शपथ ग्रहण समारोह में ठेका एजेंसी के अधिकारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया. कार्यक्रम में परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख प्रद्युम्न प्रसाद शाह, आर.के. अनुभवी, शिवबचन पाल, डॉ. दिव्यसुंदर मंडल और वरिष्ठ प्रबंधक (एम) अरुण उपस्थित थे. सतर्कता अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस वर्ष तीन महीने पहले से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में पहल की गयी थी. परियोजना के कर्मचारियों, अधिकारियों और ठेकेदारों के लिए क्षेत्र में सभा, सेमिनार, वाद-विवाद, नारा लेखन, चित्रांकन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने आघे कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य संगठन में ईमानदारी, पारदर्शिता व जवाबदेही की संस्कृति को मजबूत करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है