‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प के साथ निकली एकता रैली

यहां पानागढ़ बाजार में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर बुधवार को भाजपा की ओर से ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प के साथ विशाल एकता रैली निकाली गयी.

By AMIT KUMAR | November 19, 2025 9:45 PM

पानागढ़.

यहां पानागढ़ बाजार में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर बुधवार को भाजपा की ओर से ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प के साथ विशाल एकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने किया. कांकसा मिनी बाजार से शुरू रैली कांकसा और पानागढ़ बाजार का परिक्रमा कर पानागढ़ रनडीहा मोड़ पर समाप्त हुई.

तिरंगे के साथ बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ आम लोग भी राष्ट्रीय ध्वज लेकर शामिल हुए. मौके पर भाजपा विधायक लखन घरूई, बर्दवान जिलाध्यक्ष अभिजीत ता, मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय समेत स्थानीय नेता उपस्थित थे. जिला स्तरीय इस रैली में जिले के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक जुटे.

देश की एकता और सुरक्षा पर जोर

सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि भाजपा देश की एकता व अखंडता को मजबूती देने के लिए सबको साथ लेकर चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल भाजपा को सांप्रदायिक बता कर जनता को भरमाने की कोशिश कर रहे हैं. नागर ने कहा कि पार्टी कानून व्यवस्था को मजबूत करने और गुंडों की सफाई के लिए प्रतिबद्ध है. सांसद ने आगे कहा कि देश और बंगाल की जनता को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है. अवैध रूप से रह रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसआइआर को उन्होंने अवैध निवासियों के खिलाफ कारगर कदम बताया. उन्होंने दावा किया कि बंगाल की सीमा पर भाग रहे अवैध बांग्लादेशियों की संख्या इसका प्रमाण है. रैली के दौरान ‘वंदे मातरम’ गीत गूंजता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है