आसनसोल बाजार में बिजली का पोल गिरा, शुरू हुई मरम्मत
मंगलवार को हुई भारी बारिश के चलते आसनसोल बाजार इलाके में एक जर्जर हालत में खड़ा बिजली का खंबा अचानक टूटकर गिर गया.
आसनसोल.
मंगलवार को हुई भारी बारिश के चलते आसनसोल बाजार इलाके में एक जर्जर हालत में खड़ा बिजली का खंबा अचानक टूटकर गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन और 44 नंबर वार्ड के पार्षद अमरनाथ चटर्जी को इसकी सूचना दी गई. उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग को मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया.पोल गिरा लेकिन कोई हताहत नहीं
टीएमसी के 44 नंबर वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में खंबे की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ. इस बारे में उन्होंने बताया कि तेज बारिश के कारण पोल गिर गया था, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी और कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि बाजार क्षेत्र में कुछ और पोल भी खस्ताहाल स्थिति में हैं, जिन्हें जल्द मरम्मत की आवश्यकता है. नगर निगम की ओर से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
