बम फटने से किशोर घायल, दो उंगली उड़ी

जिले के सिउड़ी के पुरंदरपुर में बॉल समझकर खेलने के दौरान बम के फटने से बारह वर्षीय किशोर का हाथ जख्मी हो गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 23, 2025 11:15 PM

बीरभूम. जिले के सिउड़ी के पुरंदरपुर में बॉल समझकर खेलने के दौरान बम के फटने से बारह वर्षीय किशोर का हाथ जख्मी हो गया. विस्फोट के कारण उसके हाथ की दो उंगलियां भी उड़ गयी. 12 वर्षीय घायल का नाम मंगल अंकुर बताया गया है. गंभीर रूप से घायल अंकुर को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बॉल समझकर पड़े बम से खेलने के दौरान ही हाथ पर ही उक्त बम फट गया. विस्फोट में दाहिने हाथ की दो उंगलियां उड़ गयीं. तृणमूल ब्लॉक कार्यालय के निकट होने के कारण इलाके में उत्तेजना का माहौल कायम हो गया.

बर्दवान में चली गोली पुलिस जुटी जांच में

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के 18 नंबर वार्ड के गोला हाट में शनिवार देर शाम तृणमूल कार्यालय से मीटिंग में शामिल होकर घर लौटने के दौरान स्थानीय इलाके के युवक साबिर अली पर दो राउंड गोलियां चलाने का आरोप है. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. वही ंगोली चलाने वाले साबिर अली को पकड़ लिया गया है. इस घटना को लेकर इलाके में रात से ही उत्तेजना और तनाव को देख पुलिस की तैनाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है