मजबूत संगठन व कार्यकर्ताओं की एकजुटता है चुनावी सफलता का राज : डॉ धनसिंह रावत
उत्तराखंड राज्य सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की एकजुटता ही चुनावी सफलता का मूलमंत्र है.
आसनसोल/नियामतपुर.
उत्तराखंड राज्य सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की एकजुटता ही चुनावी सफलता का मूलमंत्र है. पुराने कार्यकर्ताओं का अनुभव और नये कार्यकर्ताओं जोश संगठन के लिए सबसे अहम है. संगठन से बड़ा कोई नहीं है, संगठन में हैं तो हमारा अस्तित्व है, वर्ना हम शून्य हैं. इसलिए संगठन का स्वाभिमान सर्वोपरि है. सोमवार को नियामतपुर अग्रसेन भवन में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. रावत ने उक्त बाते कहीं. ध्यान रहे कि बिहार विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत से उत्साहित भाजपा ने अब बंगाल फतह करने की तैयारी शुरू कर दी है. वर्ष 2021 के राज्य में हुए चुनाव में हर विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न राज्यों के नेता व मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. इसबार यह कार्य चुनाव के करीब पांच माह पहले से ही शुरू हो गया है. सोमवार को कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य के शिक्षा और स्वास्थ मंत्री का दौरा इस बात का संकेत है कि भाजपा इसबार अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है.डॉ. रावत ने कुल्टी विधानसभा क्षेत्र को दुबारा से भाजपा की झोली में लाने को लेकर सोमवार को संगठन के बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्रों में जिम्मेदारियों की पूरी समीक्षा की. मंत्री ने नये और पुराने दोनों प्रकार के कार्यकर्ताओं के सारी बातों और सुझावों को ध्यान से सुना.
उन्होंने कहा कि वे 2026 राज्य विधानसभा चुनाव तक कुल्टी इलाके में लगातार आते रहेंगे ताकि संगठनात्मक गतिविधियों की निगरानी, मार्गदर्शन और समय-समय पर आवश्यक सहयोग दिया जा सके. डॉ. रावत के साथ बैठक के बाद भाजपा के स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं में नये जोश में आ गये हैं. भाजपा के जिला सचिव अप्पू हाजरा ने कहा कि डॉ. रावत ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है. उनके लगातार आगमन से कुल्टी क्षेत्र में भाजपा काफी मजबूत हो जाएगी और यह सीट सुनिश्चित हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
