सोशल मीडिया के जमाने में बदल गया ट्रेंड युवाओें में क्यूट सरस्वती को पूजने की ललक

शुक्रवार को वसंत पंचमी के अवसर पर पुरुलिया के साथ देशभर में सरस्वती पूजा पूरे भक्तिभाव से मनायी जायेगी.

हंसराज सिंह, पुरुलिया.

शुक्रवार को वसंत पंचमी के अवसर पर पुरुलिया के साथ देशभर में सरस्वती पूजा पूरे भक्तिभाव से मनायी जायेगी. जिले के कारीगर देवी सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे चुके हैं, लेकिन इस बार पारंपरिक व थीम आधारित मूर्तियों की जगह ‘क्यूट’ सरस्वती ने ले ली है. ऐसी गुड़िया जैसी सरस्वती की प्रतिमाओं को ही किशोर व युवा ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बड़े-बड़े चमकदार नेत्र, मुलायम चेहरा व बालिका या गुड़िया जैसी मासूम मुस्कान वाली प्रतिमाओं ने बाजार में खास जगह बना ली है.

एआइ से प्रेरित डिजाइन, सोशल मीडिया से बढ़ी प्रसिद्धि

टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में देवी-देवताओं के रूप भी नए अंदाज में सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ‘क्यूट सरस्वती’ की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए, जिसके बाद इन प्रतिमाओं की मांग जमीन पर भी दिखाई देने लगी. आद्रा इलाके में इसकी मांग सबसे ज्यादा बताई जा रही है. कई कलाकारों का कहना है कि सोशल मीडिया से निकला यह ट्रेंड अब वास्तविक पूजा पंडालों और घरों तक पहुंच चुका है.

कीमत ज्यादा, फिर भी खरीदारी

कारीगरों के अनुसार सरस्वती पूजा मुख्य रूप से बच्चों का त्योहार है, इसलिए देवी को बच्चों से जोड़ने के लिए चेहरे और भाव-भंगिमा में बदलाव किया गया है. जिले में करीब 200 ‘क्यूट’ सरस्वती प्रतिमाएं तैयार की गई हैं, जिनकी कीमत 5,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक है. मेहनत अधिक होने के कारण कीमत भी ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद खरीदार पीछे नहीं हट रहे. आद्रा के एक कलाकार ने बताया कि मांग इतनी अधिक है कि उनके पास से करीब 20 ग्राहक लौट गए, जो अतिरिक्त राशि देने को भी तैयार थे.

तैयारी पूरी, वसंत पंचमी तिथि को लेकर उत्साह

भक्ति, परंपरा और आधुनिकता के इस मेल ने ‘क्यूट’ सरस्वती को इस बार पूजा का खास आकर्षण बना दिया है. 23 जनवरी को सरस्वती पूजा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एक साथ होने से उत्साह और बढ़ गया है. हिंदी पंचांग के अनुसार वसंत पंचमी की तिथि गुरुवार रात 2:03 बजे से शुरू होकर शुक्रवार रात 1:47 बजे तक रहेगी. विद्या की अधिष्ठात्री देवी की आराधना में छोटे-बड़े सभी जुटने को तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AMIT KUMAR

AMIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >