डीएम ने बीएलओ और बीएलए से स्पेशल कैंप में की समीक्षा
जिलाधिकारी ने मणिमला गर्ल्स हाइस्कूल तथा ईदगाह स्कूल में स्पेशल कैंप का दौरा किया
बूथ लेवल अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
आसनसोल. पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम और एसडीएम विश्वजीत भट्टाचार्य ने मणिमाला गर्ल्स हाइस्कूल और ईदगाह हाइस्कूल में आयोजित स्पेशल कैंप का दौरा किया. इस दौरान बूथ लेवल आफिसर्स (बीएलओ) और बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की बैठक भी हुई, जिसमें एन्यूमरेशन फॉर्म और संबंधित प्रक्रियाओं पर चर्चा की गयी.बीएलओ की जिम्मेदारी पर जोर
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि एसआइआर गणना, चुनावी व्यवस्थाओं और मतदाता सूची की तैयारी में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी बीएलओ अपने कार्य पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समयबद्ध तरीके से करें, ताकि आगामी प्रक्रियाएं बाधा-मुक्त संपन्न हों.समस्याओं और निर्देशों पर चर्चा
बैठक में बीएलओ ने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याएं और चुनौतियां साझा कीं. जिलाधिकारी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने प्रत्येक बीएलओ को तथ्यपरक जानकारी एकत्र करने और समय सीमा के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, साथ ही चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.प्रशासनिक सहयोग और जागरूकता की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ का सक्रिय और जिम्मेदाराना कार्य प्रशासन की विश्वसनीयता और चुनावी व्यवस्था की पारदर्शिता को प्रभावित करता है. उन्होंने बीएलओ से अपने दायित्वों के प्रति सतर्क रहने और जमीनी स्तर पर कार्य करने की अपील की, साथ ही प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
