आसनसोल में एसआइआर प्रक्रिया का मुआयना तेज

आसनसोल सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीओ) विश्वजीत भट्टाचार्य स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा के लिए लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.

By AMIT KUMAR | November 20, 2025 9:38 PM

आसनसोल.

आसनसोल सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीओ) विश्वजीत भट्टाचार्य स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा के लिए लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ध्रुवडंगाल इलाके में जाकर स्थिति का जायजा लिया.

बीएलओ व स्थानीय संस्थाओं से संवाद

निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने एन्यूमरेशन फॉर्म के वितरण और संग्रह प्रक्रिया को लेकर बीएलओ से बातचीत की. उन्होंने आसपास के क्लबों और समाजसेवी संगठनों से भी अपील की कि वे लोगों को फॉर्म भरने में सहयोग दें. उन्होंने कई हाउसिंग सोसायटी का मुआयना कर वहां के रेजिडेंट्स से गृह-कार्य करने वाले कर्मचारियों के फॉर्म भरने में भी सहायता करने का अनुरोध किया.

वितरण कमोबेश पूरा, संग्रह जारी

एसडीओ भट्टाचार्य ने बताया कि एसआइआर फॉर्म का वितरण लगभग पूरा हो चुका है और अब संग्रह का काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं, ग्लोबल संगठनों और बीएलओ को आग्रह किया कि वे लोगों को फॉर्म जल्द से जल्द भरने के लिए प्रेरित करें. इससे बीएलओ को नाम एप्स में अपलोड करने में सुविधा होगी. एसडीओ ने साफ किया कि सभी की सहभागिता से एसआइआर प्रक्रिया को समय पर और सटीक रूप से पूरा किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है