हजारों दुर्गापूजा कमेटियों को दिये गये अनुदान के चेक, 1230 समितियों को मिला सहयोग
सोमवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की ओर से दुर्गापूजा कमेटियों को चेक प्रदान किए गए.
दुर्गापुर.
सोमवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की ओर से दुर्गापूजा कमेटियों को चेक प्रदान किए गए. इस अवसर पर राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार, एडीपीसी के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, जिला मजिस्ट्रेट पोन्नबलम एस, आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन कवि दत्त, एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल, दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.बैठक में दिये गये दिशानिर्देश
कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि चेक प्रदान करने के साथ पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई. उन्होंने कहा कि पूजा सुचारू और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो, इसके लिए सरकार की ओर से बनाए गए गाइड का पालन करना आवश्यक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि हर कमेटी को नियमों का पालन करना होगा और सहयोग ही बेहतर आयोजन की कुंजी है.पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि आसनसोल और दुर्गापुर महकमा मिलाकर कुल 1230 पूजा कमेटियों को एक-एक लाख दस हजार रुपये का चेक दिया गया है. बैठक में विभिन्न समितियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
