बीएल एंड एलआरओ ऑफिस में खायी बिरयानी एक अफसर की हुई मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
पूर्वस्थली ब्लॉक-01 के श्रीरामपुर भूमि व भू-सुधार दफ्तर में छुट्टियों के पहले चल रही थी पार्टी
बिरयानी खाने के बाद बीमार अफसर को पहले कालना अस्पताल, फिर बर्दवान हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती शोकाकुल परिवार का शक, साजिशन की गयी है हत्या घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के नादनघाट थाना क्षेत्र के पूर्वस्थली ब्लॉक-01 अंचल के श्रीरामपुर स्थित बीएलआरओ कार्यालय में दुर्गापूजा की छुट्टियों से पहले अधिकारियों व कर्मचारियों की चली पार्टी में बिरयानी खाने के बाद एक मोहरी की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य अधिकारी अस्वस्थ हो गये. उन्हें पहले कालना महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर किये जाने के बाद बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिफ्ट करना पड़ा. वहां उस अधिकारी की हालत नाजुक बतायी गयी है. गुरुवार शाम की इस घटना में मृत मोहरी का नाम पुलिस ने सुमंत मल्लिक(45) बताया है. जबकि बीएल एंड एलआरओ विभाग के अस्वस्थ रेवेन्यू अफसर का नाम कुंतल मांझी बताया गया है. इस बीच, शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने पुलिस से आशंका जतायी है कि सुमंत की साजिशन हत्या की गयी है. उनका दावा है कि खाने को दी गयी बिरयानी में जहर मिला हुआ था. इसके बाद पुलिस ने बिरयानी के नमूने मौके से जुटा लिये हैं. इधर, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मौत के असल कारणों का खुला अंत्यरपरीक्षण के बाद ही होगा. इस घटना के बाद से विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहमे हुए हैं. कोई कुछ भी कहने से कतरा रहा है. सुमंत बीएल एंड एलआरओ अफसर के मोहरी थे. मृतक की पत्नी रीमा मल्लिक ने आरोप लगाया कि उनके पति की षड्यंत्र कर हत्या की गयी है. बिरयानी में जहर मिला कर खिलाया गया था, जिससे उनकी मौत हो गयी. बताया कि दुर्गापूजा की छुट्टियों के पहले ही गुरुवार शाम को कार्यालय में बिरयानी पार्टी चल रही थी. वहां दी गयी बिरयानी को खाने के बाद ही उनके पति अस्वस्थ हो गये. उन्हें कालना महकमा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत करार दे दिया. बिरयानी खाने के बाद एक रेवेन्यू अफसर भी बीमार पड़ गये. पहले उन्हें कालना महकमा अस्पताल, फिर बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद पुलिस कार्यालय व बिरयानी के डिब्बा जहां फेंका गया है, वहां पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी है. फोरेंसिक टीम को सूचना दी गयी है. जल्द ही फोरेंसिक विशेषज्ञ वहां पहुंच कर जांच के लिए जरूरी नमूने जुटायेंगे. इधर, शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते कालना महकमा अस्पताल भेज दिया है. हालांकि विभाग के अन्य अफसर और कर्मचारी इस बाबत कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
