नशे के खिलाफ सीपी को खास काजोड़ा सिविल सोसाइटी का सामूहिक ज्ञापन
अंडाल ब्लॉक अंचल के खास काजोड़ा सिविल सोसाइटी की ओर से पुलिस कमिश्नर(सीपी) को नशाखोरी के विरुद्ध सामूहिक ज्ञापन सौंपा गया.
अंडाल.
अंडाल ब्लॉक अंचल के खास काजोड़ा सिविल सोसाइटी की ओर से पुलिस कमिश्नर(सीपी) को नशाखोरी के विरुद्ध सामूहिक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में काजोड़ा क्षेत्र के बुद्धिजीवी, शिक्षक, अधिवक्ता, श्रमिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्कूलों के आसपास मादक द्रव्य बेचने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह, अनिल मिश्रा, सुमन गोस्वामी, मोहम्मद जमाल, अजय पांडा, प्रधानाचार्य कृष्ण काली मुखर्जी समेत दर्जनों लोगों के संयुक्त हस्ताक्षर इसमें शामिल हैं.मोहम्मद जमाल ने कहा कि छात्र–छात्राओं में नशे की लत बढ़ने से उनका जीवन प्रभावित हो रहा है. कोयलांचल के कई इलाकों में शराब दुकानों और असामाजिक तत्वों का जमघट बना रहता है, जहां आए दिन झगड़ा और मारपीट होती है. सुमन गोस्वामी ने भी नशा उन्मूलन अभियान को सराहा और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की. प्रधानाचार्य कृष्ण काली मुखर्जी ने कहा कि स्कूलों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री से युवा तेजी से नशे की ओर बढ़ रहे हैं. पहले भी यहां रैलियां निकाली गई थीं, लेकिन कुछ दबंग तत्वों ने नशा विरोधी आवाज दबाने की कोशिश की थी. उन्होंने प्रशासन से अविलंब सख्त कदम उठाने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
