आदिवासी लड़की से दुष्कर्म मामले में कठोर सजा की मांग
आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गयी. संगठन के सदस्यों ने कहा कि पूरे बंगाल में पुलिस थानों का घेराव और ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
बांकुड़ा. जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र की नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ हुए दुष्कर्म, हत्या और सबूत मिटाने के आरोपित को कठोरतम सजा दिलाने की मांग को लेकर बांकुड़ा सदर थाना का घेराव किया गया. भारत जकात माझी परगना महल के नेतृत्व में यह विरोध कार्यक्रम आयोजित हुआ. आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गयी. संगठन के सदस्यों ने कहा कि पूरे बंगाल में पुलिस थानों का घेराव और ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में स्कूल और कॉलेज की छात्राओं के साथ इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं. बांकुड़ा थाने का घेराव कर हुए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भारत जकात माझी परगना महल के जिला नेता भीम चंद्र मुर्मू, पश्चिम बंगाल आदिवासी अधिकार मंच के सचिव परेश हांसदा और आदिवासी कल्याण समिति की ओर से समीक टुडू ने किया. नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
