पुरुलिया : एसएससी नियुक्ति में भेदभाव के आरोप, नये अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) में कथित धांधली और नियुक्ति प्रक्रिया में भेदभाव के खिलाफ बुधवार को स्टेट लेवल सेलेक्शन टेस्ट (एसएलएसटी) के नये अभ्यर्थी सड़कों पर उतर पड़े.
पुरुलिया.
पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) में कथित धांधली और नियुक्ति प्रक्रिया में भेदभाव के खिलाफ बुधवार को स्टेट लेवल सेलेक्शन टेस्ट (एसएलएसटी) के नये अभ्यर्थी सड़कों पर उतर पड़े. अभ्यर्थियों ने पुरुलिया जिला शिक्षा कार्यालय के बाहर विरोध मार्च किया और बाद में वहीं धरना देकर नारेबाजी की. ‘70 में 70 अंक के बावजूद इंटरव्यू कॉल नहीं’ अभ्यर्थियों ने इल्जाम लगाया कि इस बार परीक्षा में 70 में 70 अंक हासिल करनेवाले कई नये उम्मीदवारों को इंटरव्यू या नियुक्ति के लिए नहीं बुलाया गया. यह भी कहा कि पुराने अभ्यर्थियों को अनुभव के आधार पर 10 अतिरिक्त अंक दिये जा रहे हैं, जो सरासर ज्यादती व अन्याय है.समान अवसर व पारदर्शिता की मांग
विरोध के दौरान अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों पर केंद्रित एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा. आंदोलनकारी बीनाधर कुमार और नयनतारा महतो ने कहा कि नये अभ्यर्थियों को जानबूझ कर नजरअंदाज किया जा रहा है. उनकी मांग है कि सभी के लिए एक समान नियम लागू होना चाहिए और समान अधिकार के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
