बच्ची का फोटो वायरल कर किया बदनाम

सावधान. फेसबुक पर फोटो देख नायिका बनाने के प्रस्ताव पर घर से निकली नाबालिग बच्ची फंसी बुरी तरह

By GANESH MAHTO | April 24, 2025 1:31 AM

आसनसोल. कुल्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर इलाके की एक नाबालिक बच्ची फिल्मों में हीरोइन बनने के चक्कर में बड़ी बुरी तरह फंस गयी है. हीरोइन बनाने का झांसा देनेवाले युवकों ने लड़की का कुछ फोटो वायरल करके उसके परिवार को बदनाम कर दिया है. हीरोइन बनने के लिए नाबालिग बनगांव गयी थी, वहीं पर उसका फोटो लिया गया था. वह किसी तरह उनके चंगुल से बचकर आयी लेकिन वे लोग इसे छोड़ना नहीं चाहते हैं. आरोपी उसके घर तक पहुंच गये और लड़की की उसके साथ शादी हो चुकी है अतः उसे ले जाएंगे. इसे लेकर लड़की के घर पर हंगामा किया और मारपीट भी की. इस घटना को लेकर कुल्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. कांड संख्या 222/25 में बनगांव थाना क्षेत्र के चांदपाड़ा इलाके का निवासी विश्वरूप हाजरा उर्फ मनोजित हाजरा व अन्य दो के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2)/318(4)/329(3)/115(2)/324(2)/351(2)/77/3(5) के तहत मामला दर्ज हुआ है. जांच का दायित्व चौरंगी पुलिस फांडी में तैनात अवर निरीक्षक रूपम बनर्जी को दिया गया है. क्या है पूरा मामला ः पीड़िता के पिता ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी फेसबुक पर अपना कुछ वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो को देखकर आरोपी विश्वरूप हाजरा ने उससे संपर्क किया और कहा कि बंगाली फिल्मों में उसका उज्ज्वल भविष्य है. आरोपी ने उनकी बेटी को फिल्मों में काम के लिए बुलाया. वह गयी. उस दौरान वह उनलोगों के चंगुल में फंस गयी और उसका कुछ फोटो लिया गया. वह उनलोगों के चंगुल से किसी तरह बचकर निकल गयी. फोटो के जरिये ब्लैकमेलिंग की गयी. बात नहीं बनी तो फोटो वायरल किया गया. सोशल मीडिया पर यह फोटो देखकर वे लोग हैरान हो गये. उनके परिवार व बेटी की सामाजिक प्रतिष्ठा को बदनाम कर दिया गया. आरोपी उनके घर पर भी आया और गाली गलौज की. बाधा देने पर हाथापाई की और भयानक अंजाम भुगतने की धमकी देकर गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फेसबुक पर बिना जाने समझे किसी पर कभी भरोसा न करें. मुसीबत में फंस सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है