जामुड़िया : कारखाने के पास मिला श्रमिक का शव
संतोष सिंह ने आरोप लगाया कि जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के कारखानों में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और प्रबंधन का रवैया श्रमिकों के प्रति उदासीन रहा है
मुआवजा और नौकरी की मांग पर स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन
जामुड़िया. औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुपर स्मेल्टर्स कारखाने में कार्यरत 42 वर्षीय तपन धागड़ का शव कारखाने के पास नाले से मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजा एवं नौकरी की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. तपन बहादुरपुर गांव के निवासी थे.कारखाना प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप
स्थानीय भाजपा नेता संतोष सिंह ने बताया कि सुबह तपन का शव नाले में पड़ा मिला. कारखाना प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है. संतोष सिंह ने आरोप लगाया कि जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के कारखानों में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और प्रबंधन का रवैया श्रमिकों के प्रति उदासीन रहा है. उन्होंने मांग की कि नियमों के अनुसार मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी दी जाये.न्याय मिलने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
आदिवासी समुदाय के सदस्य बाबू उज्ज्वल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जब तक मुआवजे की मांग पूरी नहीं होती, प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि प्रबंधन ने मृतक के परिवार से संपर्क साधा है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि न्याय मिलने तक वे पीछे नहीं हटेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
