रिवरसाइड बेलडांगा में ट्रेलर से कुचल युवक की मौत, मुआवजे के लिए बवाल

हीरापुर थाना क्षेत्र के रिवरसाइड बेलडांगा इलाके में मंगलवार को गैस कंपनी के मालवाहक ट्रेलर की चपेट में आने से एक मजदूर कृष्णा हेम्ब्रम (25) की दर्दनाक मौत हो गयी.

By AMIT KUMAR | September 17, 2025 9:28 PM

बर्नपुर.

हीरापुर थाना क्षेत्र के रिवरसाइड बेलडांगा इलाके में मंगलवार को गैस कंपनी के मालवाहक ट्रेलर की चपेट में आने से एक मजदूर कृष्णा हेम्ब्रम (25) की दर्दनाक मौत हो गयी. वह ट्रैक्टर के लिए दिहाड़ी मजदूरी करता था और काम से घर लौटते समय ट्रेलर से टकरा गया. हादसे में उसका सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. ट्रेलर चालक वाहन को गैस प्लांट में खड़ा कर फरार हो गया. घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया और लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चालक की गिरफ्तारी व मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.

पुलिस व जनप्रतिनिधियों की पहल

सूचना पर हीरापुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. स्थानीय पार्षद अक्षय घोष और अनूप माजी भी पहुंचे और कंपनी से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा. अंतिम खबर लिखे जाने तक पुलिस, पार्षद और कंपनी अधिकारी मृतक की मां को मुआवजा दिलाने को लेकर बातचीत कर रहे थे. मृतक कृष्णा अपनी मां का इकलौता सहारा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है