जामुड़िया : अवैध बालू खनन व दूषित जल के खिलाफ सड़क पर माकपा

प्रदर्शन के बाद कैडरों ने विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा और तत्काल समस्याओं के समाधान की मांग की.

By GANESH MAHTO | April 3, 2025 1:17 AM

प्रदर्शन के बाद जामुड़िया के बीडीओ को दिया गया ज्ञापन

जामुड़िया. बुधवार को जामुड़िया के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कार्यालय के बाहर माकपा ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद कैडरों ने विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा और तत्काल समस्याओं के समाधान की मांग की.प्रदर्शनकारियों ने मुख्य रूप से मनरेगा के कार्य को तुरंत फिर से शुरू करने, मनरेगा मजदूरों को उनके कानूनी अधिकार प्रदान करने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र दावेदारों को अविलंब घर उपलब्ध कराने की मांग की.

इसके अतिरिक्त, माकपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू उत्खनन पर गहरी चिंता व्यक्त की.उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कारण नदी की तलहटी से बालू समाप्त हो गया है, जिससे बाढ़ आने की स्थिति में इलाके के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिनके पास वैध पट्टा है, उन्हें भी उनकी जमीन से हटाया जा रहा है.

धरनास्थल पर उपस्थित माकपा नेताओं ने दरबारडांगा स्थित वाटर प्रोजेक्ट की गंभीर समस्या को भी उठाया. उन्होंने बताया कि वाटर प्रोजेक्ट से गंदा पानी निकल रहा है, जिसका मुख्य कारण कोयला खदान का पानी प्रोजेक्ट के पानी में मिलना है.इस वजह से दरबारडांगा वाटर प्रोजेक्ट से जिन-जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति हो रही है, वहां के लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं.

माकपा ने इन सभी महत्वपूर्ण मांगों के समर्थन में प्रखंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है.पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे.

इस प्रदर्शन में माकपा के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने सरकार से आम जनता से जुड़ी इन समस्याओं पर तुरंत ध्यान देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है