आसनसोल स्टेशन पर कुली संगठन ने स्टेशन मैनेजर को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल रेलवे स्टेशन के कुली संगठन ने शुक्रवार को स्टेशन मैनेजर को एक ज्ञापन सौंपकर बोर्ड द्वारा स्वीकृत सुविधाओं को लागू करने की मांग की.
आसनसोल.
आसनसोल रेलवे स्टेशन के कुली संगठन ने शुक्रवार को स्टेशन मैनेजर को एक ज्ञापन सौंपकर बोर्ड द्वारा स्वीकृत सुविधाओं को लागू करने की मांग की. संगठन के अध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि लाइसेंस प्राप्त कुलियों को वे सभी सुविधाएं दी जाएं जो रेलवे कर्मचारियों को मिलती हैं. इसके बावजूद कुलियों को अब तक ये सुविधाएं नहीं मिली हैं.68 कुली स्टेशन पर, पूरे मंडल में करीब 400 पोर्टर
संजय पासवान ने बताया कि आसनसोल स्टेशन पर 68 कुली कार्यरत हैं, जबकि पूरे आसनसोल डिवीजन में करीब 400 पोर्टर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड की स्वीकृत सुविधाएं अब तक लागू नहीं की गयी हैं, जिससे कुलियों में नाराजगी है.
ग्रुप डी मान्यता की मांग
संगठन ने मांग की कि कुलियों को रेलवे में ग्रुप डी की मान्यता प्रदान की जाये, ताकि उन्हें अन्य कर्मचारियों की तरह सभी सेवाएं और सुरक्षा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
