पथश्री योजना के तहत सड़क निर्माण पर विवाद, जांच की मांग

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तपसी ग्राम पंचायत में जिला परिषद के फंड से पथश्री योजना के तहत बनायी जा रही सड़क विवादों के घेरे में आ गयी है.

By AMIT KUMAR | January 8, 2026 9:48 PM

जामुड़िया.

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तपसी ग्राम पंचायत में जिला परिषद के फंड से पथश्री योजना के तहत बनायी जा रही सड़क विवादों के घेरे में आ गयी है. लगभग 52 लाख रुपये की लागत से बन रही इस सड़क को लेकर स्थानीय निवासी राजू मंडल ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

निजी जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप

राजू मंडल का आरोप है कि दाग नंबर 909 पर स्थित उनकी निजी जमीन पर बिना अनुमति सड़क निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने इस संबंध में जामुड़िया बीडीओ समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपी है. राजू मंडल ने कहा कि वह विकास कार्यों के विरोधी नहीं हैं, लेकिन सरकारी परियोजनाएं सरकारी जमीन पर ही होनी चाहिए. उनका दावा है कि जिस इलाके में नया रास्ता बनाया जा रहा है, वहां पहले से कंक्रीट सड़क मौजूद है और बरसात में जलजमाव की समस्या बनी रहती है, जिस पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

ग्रामीणों और पंचायत का पक्ष

वहीं कुनुस्तोड़िया गांव के स्थानीय निवासी और पंचायत प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है. ग्रामीण समीरान मंडल ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए 20 फीट चौड़ाई का विधिवत सर्वे किया गया है और कार्य पूरी तरह सरकारी भूमि पर हो रहा है. उनके अनुसार यह सड़क इलाके के लोगों के लिए आवश्यक है. तपसी ग्राम पंचायत की प्रधान बिना पानी बाउरी ने भी स्पष्ट किया कि यह परियोजना जिला परिषद की है और सभी आवश्यक कागजी प्रक्रिया व जांच के बाद ही काम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी निजी जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है.

जांच की मांग के बीच काम जारी

आपत्ति दर्ज कराये जाने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य फिलहाल जारी है. अब देखना होगा कि प्रशासन राजू मंडल के दावों की जांच को लेकर क्या कदम उठाता है या फिर यह विकास कार्य विवादों के बीच ही पूरा किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है