बीरभूम: अवैध बम बरामदगी का सिलसिला जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा बढ़ा दी.
फिर मिले 40 जिंदा बम इलाके में दहशत
मुकेश तिवारी, बीरभूम
जिले में अवैध बमों के मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को लाभपुर थाना इलाके के गोपालपुर गांव में दो ड्रमों में 40 बम बरामद हुए. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा बढ़ा दी. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
गौरतलब है कि बीते सप्ताह भी इसी इलाके से बम बरामद हुए थे. लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन के लिए चिंता बढ़ा दी है.भाजपा ने साधा शासक दल पर निशाना : भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा ने आरोप लगाया कि बीरभूम जिला बम और बारूद के ढेर पर खड़ा है. शासक दल के संरक्षण में अपराधी इन बमों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध कोयला, बालू, पत्थर और मवेशी के कारोबार को लेकर राजनीतिक गुटों में वर्चस्व की लड़ाई चलती रहती है. जब यह संघर्ष तेज होता है तो बमबाजी आम हो जाती है.
हाल ही में खुलेआम हुई थी बमबाजी : हाल ही में जिले में अवैध बालू घाट पर कब्जे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में दिनदहाड़े बमबाजी हुई थी, जिससे पूरा इलाका थर्रा गया. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए थे.पुलिस पर उठ रहे सवाल : लगातार हो रही बम बरामदगी के बावजूद पुलिस अभी तक इस पर रोक नहीं लगा पायी है. सवाल उठ रहा है कि आखिर कब तक जिले में बमों का यह सिलसिला जारी रहेगा? क्या पुलिस और प्रशासन इसे रोकने में सक्षम हैं?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
