रेलपार घोटाला : शकील अहमद की भूमिका की जांच की मांग

गिरजा मोड़ स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेस की ओर से संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया.

By AMIT KUMAR | November 11, 2025 9:41 PM

आसनसोल.

गिरजा मोड़ स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेस की ओर से संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रसेनजीत पुईतुंडी, शाह आलम और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. कांग्रेस नेताओं ने रेलपार में कथित घोटाले को लेकर विस्तृत जानकारी मीडिया के समक्ष रखी.

मुख्य आरोपी तहसीन अहमद का नाम उछला

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हाल में सामने आया यह घोटाला जांच का विषय है. बताया जा रहा है कि यह घोटाला लगभग 350 से 450 करोड़ रुपये का है. इस घोटाले में टीएमसी के जिला अल्पसंख्यक सेल के पूर्व वाइस चेयरमैन शकील अहमद के बेटे तहसीन अहमद का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है, जो फिलहाल जेल में है.

बैलेंस शीट पर सवाल प्रसनजीत पुईतुंडी और शाह आलम ने कहा कि उनके पास कोलकाता की एक कंपनी की बैलेंस शीट उपलब्ध है, जिसे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी ने तैयार किया है. इस बैलेंस शीट में शकील अहमद नाम के व्यक्ति द्वारा 1,000 लाख रुपये कैपिटल निवेश और एक सहयोगी कंपनी को 70 लाख रुपये अनसिक्योर्ड लोन देने का उल्लेख है.

उन्होंने कहा कि तहसीन अहमद के पिता का नाम भी शकील अहमद है. टीएमसी यह कह रही है कि वे अब पद पर नहीं हैं, लेकिन यह साफ नहीं किया गया है कि वे अभी भी टीएमसी के सदस्य हैं या नहीं. कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया कि बैलेंस शीट में दर्शाये गये शकील अहमद क्या वही व्यक्ति हैं जो तहसीन अहमद के पिता हैं.

गिरफ्तारी और जांच की मांग

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि यह शकील अहमद वही हैं, तो बेटे के साथ-साथ उन्हें भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शकील अहमद यह दावा कर रहे हैं कि उनका बेटे की गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है, इसलिए यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि बैलेंस शीट में दर्ज नाम किसका है. कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की कि उपलब्ध बैलेंस शीट की जांच करायी जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि इसमें शामिल शकील अहमद की पहचान स्पष्ट हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है