बोरिरा ओसीपी में धड़ल्ले से चल रहा अवैध कोयला कारोबार, पुलिस रेड में खुलासा

कुल्टी थाना क्षेत्र में स्थित बीसीसीएल के बोरिरा ओसीपी में अवैध कोयला खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी है. लाख प्रयास के बावजूद भी यहां का अवैध कारोबार बंद नहीं हुआ.

By AMIT KUMAR | November 10, 2025 9:50 PM

आसनसोल/कुल्टी.

कुल्टी थाना क्षेत्र में स्थित बीसीसीएल के बोरिरा ओसीपी में अवैध कोयला खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी है. लाख प्रयास के बावजूद भी यहां का अवैध कारोबार बंद नहीं हुआ. खदान में अवैध मुहानों की नियमित अंतराल पर डोजरिंग कर बंद की जाती है, सुरक्षा एजेंसियां इसकी निगरानी में रहती हैं, इसके बावजूद यहां अवैध कारोबार बंद नहीं हुआ. पुलिस की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ कि यहां यह अवैध कारोबार लंबे समय से जारी है. दो लोग पकड़े गये और एक ट्रैक्टर के साथ तीन मीट्रिक टन कोयला, दो बेलचा, दो टोकरी आदि जब्त हुए. पुलिस ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की. पकड़े गये दोनों आरोपी लक्ष्मीकांत कोड़ा और अफरोज आलम के बयान के आधार पर आठ अन्य लोगों में मुमताज, बारु कोड़ा, सलीम अंसारी, पोलो खान, मुश्ताक रायन, सबदुल खान, रजाब खान पकड़े गये. ट्रैक्टर के मालिक को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रैक्टर पर कोयला लाद रहे थे, ताकि उसे काला बाजार में बेचा जा सके. लंबे समय से वे यह कारोबार चला रहे हैं. कुल्टी थाना के चौरंगी पुलिस फांड़ी के सहायक अवर निरीक्षक प्रताप मंडल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसमें आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/61(2) और एमएमडीआर एक्ट की धारा 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई.

गौरतलब है कि बोरिरा ओसीपी में अवैध खनन के दौरान हादसा होने की खबर लोगों के लिए कोई नयी नहीं है. अनेकों लोग यहां मारे गये है. कुछ दिनों पहले ही एक युवक की मौत को लेकर काफी हंगामा हुआ था. हर मौत के बाद कोयला सिंडिकेट के लोग मृतक के घरवालों को पैसे देकर मुंह बंद कर देते हैं. इसके बावजूद भी अनेकों मामला सामने आये हैं.

बोरिरा ही नहीं जितने भी कोयला खदान हैं, सभी में अवैध खनन का कार्य चलता है और लोग मरते हैं. दो दिन पहले बाराबनी थाना इलाके में स्थित इसीएल के चरणपुर ओसीपी के अवैध खनन के दौरान 18 वर्षीय एक युवक सौरभ गोस्वामी की मौत हो गयी. इसके बाद भी इस कारोबार की गति पर कोई अंकुश नहीं लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है