सीआइएसएफ की तत्परता से बेगुनिया माइंस में कोयला तस्करी नाकाम

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की शीतलपुर इकाई के सीनियर कमांडेंट राहुल यादव की अगुवाई में क्राइम इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बेगुनिया माइंस में छापेमारी कर लगभग 47 मीट्रिक टन कोयला जब्त किया.

By AMIT KUMAR | November 17, 2025 9:27 PM

आसनसोल.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की शीतलपुर इकाई के सीनियर कमांडेंट राहुल यादव की अगुवाई में क्राइम इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बेगुनिया माइंस में छापेमारी कर लगभग 47 मीट्रिक टन कोयला जब्त किया. उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बेगुनिया माइंस के अंदर कुछ असामाजिक तत्व मोटरसाइकिल के माध्यम से कोयले की अवैध ढुलाई कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर सीआईएसएफ एमएनपी टीम मौके पर पहुंची और 17.11.2025 को प्रातः 04.00 बजे से 10.00 बजे तक एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान लगभग 50–60 बड़ी बोरियां (47.274 मीट्रिक टन ) कोयला बरामद किया गया. जब्त कोयला बेगुनिया कोल डिपो में जमा करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है