कोल इंडिया एससी/एसटी एमप्लॉइज एसोसिएशन ने मनाया संविधान दिवस

कोल इंडिया एससी/एसटी एमप्लॉइज एसोसिएशन ने बुधवार को चित्रा मोड़ स्थित एक निजी होटल में संविधान दिवस मनाया.

By AMIT KUMAR | November 26, 2025 9:41 PM

बर्नपुर.

कोल इंडिया एससी/एसटी एमप्लॉइज एसोसिएशन ने बुधवार को चित्रा मोड़ स्थित एक निजी होटल में संविधान दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के पदाधिकारियों और अतिथियों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की. इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों और उपस्थित ईसीएल के पूर्व अधिकारियों ने संविधान दिवस मनाने के उद्देश्य, संविधान लागू होने की प्रक्रिया और उसमें निहित नागरिक अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की.कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी एस पन्नमबलम को संगठन के महासचिव दीनानाथ उपासक और अन्य पदाधिकारियों ने उत्तरीय, पुष्प गुच्छ, मोमेंटो और संविधान की प्रति देकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी के हाथों मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में एस पन्नमबलम ने कहा कि आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल और आसपास के क्षेत्रों के विकास में ईसीएल की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद संविधान ने ही आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया है. 18 वर्ष आयु प्राप्त सभी युवाओं को मताधिकार का अधिकार संविधान ने दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है