कालीपहाड़ी डंपिंग ग्राउंड में आग से धुएं का गुबार, सांस लेना भी दुश्वार

मशक्कत. आसनसोल नगर निगम की ओर से डंपिंग ग्राउंड में की जायेगी बोरिंग

By GANESH MAHTO | April 1, 2025 12:14 AM

बोरिंग के जरिये पानी निकाल कर आग पर पाया जायेगा काबू आसनसोल. आसनसोल नगर निगम के काली पहाड़ी स्थित डंपिंग ग्राउंड में रविवार सुबह भीषण आग लग गयी. यह आग धीरे-धीरे क्षेत्र में फैल रही है और पूरे इलाके में धुआं छा गया है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धुएं की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है और वे परेशान हैं. सूचना पाकर सुबह दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में करने की कोशिश में लग गयी है. लेकिन कुछ देर बाद आग फिर से भड़क उठी. आसनसोल नगर निगम की ओर से पानी के टैंकरों के जरिये आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, पर अभी तक आग पर पूरा नियंत्रण नहीं हुआ है. प्रशासन की स्थिति को सामान्य करने पर नजर है. घटना से आसपास के इलाकों में रहनेवालों को भारी परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम के अधीन कालापहाड़ी में दो डंपिंग ग्राउंड हैं. हीरापुर के श्यामडीह इलाके में एक डंपिंग ग्राउंड स्थित है. इन डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की घटना आये दिन सामने आते रहती है. गरमी के कारण कचरे के ढेर में आग लग जाती है. जिसे उपर से पानी डाल कर बुझा दिया जाता है. लेकिन भीतर ही भीतर आग सुलगती रहती है और अचानक एक दिन भयानक आग के रूप मं जलने लगती है. डपिंग ग्राउंड के आस पास रहने वाले लोगों को आग से निकले धुंए के गुबार के कारण भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ता है. बोरो सात के चेयरमैन शिवांनद बाउरी ने बताया कि आसनसोल नगर निगम की अेार से इस समस्या के सामाधान के लिये उचित व्यवस्था की जा रही है. जिससे आग लगने की स्थिति में तुरंत आग को काबू किया जा सके. नगर निगम की अेार से सभी डंपिंग ग्राउंड में बोरिंग कर वाटर फाउंटेंन लगाने की योजना पर कार्य चल रहा है. इससे डंपिंग ग्राउंड में लगी आग को तुरंत काबू कर लिया जा सकता है. इस प्रकार की व्यवस्था रानीगंज के डपिंग ग्राउंड में काफी कारगर साबित हुयी है. आसनसोल तथा बर्नपुर के डंपिंग ग्राउंड में भी बोरिंग करने का कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है