नशे के खिलाफ सिविल सोसाइटी ने निकाली रैली
सिविल सोसाइटी की ओर से पुलिस कमिश्नर को नशा के विरुद्ध सामूहिक ज्ञापन सौंपा गया. इसके पहले इलाके में रैली निकाली गयी .
दुर्गापुर.
सिविल सोसाइटी की ओर से पुलिस कमिश्नर को नशा के विरुद्ध सामूहिक ज्ञापन सौंपा गया. इसके पहले इलाके में रैली निकाली गयी . रैली में इलाके के बुद्धिजीवी, शिक्षक, अधिवक्ता, श्रमिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियो ने शराब एवं मादक बिक्री की मांग की गयी. मौके पर अधिवक्ता नंदबिहार यादव, अरविंद कुमार सिंह, अनिल मिश्रा, सुमन गोस्वामी ,मोहम्मद जमाल, अजय पांडा, प्राध्यापक कृष्ण काली मुखर्जी के अलावे आने को लोगों का हस्ताक्षर सहित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर को सौंपा गया. मोहम्मद जमाल ने कहा कि युवाओं में खासकर छात्र-छात्राओं में नशा मादक द्रव ,खैनी ,बीड़ी ,सिगरेट का लत हो जाने से जीवन बर्बाद हो रहा है .समाज में नशा रोकने को प्रशासन को कार्यवाही करनी होगी. उन्होंने बताया कि शिल्पांचल, कोयलांचल में शराब की दुकान सामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है . जिससे आए दिन शराब पीकर झगड़ा, मारपीट होती है. सुमन गोस्वामी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रशासन से रोकने का अनुरोध किया. प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णा काली मुखर्जी ने बताया युवाओं में नशा एवं मादक पदार्थ की एवं नशीली चीजों की आसपास में बिक्री होने से छात्र-छात्राएं नशा की आदि हो रहे है. प्रशासन को अविलंब कार्यवाही करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
