दुर्गापुर : 40 करोड़ रुपये में बने नये कोर्ट भवन का हुआ लोकार्पण

शनिवार को दुर्गापुर अदालत का नया भवन आधुनिक मॉडल पर तैयार होकर जनता को समर्पित कर दिया गया. इसका कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने लोकार्पण किया.

By AMIT KUMAR | September 6, 2025 9:56 PM

दुर्गापुर.

शनिवार को दुर्गापुर अदालत का नया भवन आधुनिक मॉडल पर तैयार होकर जनता को समर्पित कर दिया गया. इसका कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने लोकार्पण किया. मौके पर राज्य के विधि, न्याय एवं श्रम मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला न्यायाधीश देब प्रसाद नाथ, महकमा जज समेत कई न्यायाधीश मौजूद रहे. उद्घाटन को लेकर सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और आम नागरिकों ने शिरकत की.

बेहतर सुविधा व पारदर्शिता की उम्मीद

लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक अदालत भवन को राज्य का पहला मॉडल कोर्ट भवन बताया जा रहा है. दुर्गापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देव व्रत साईं ने कहा कि इस पहल से न केवल न्यायपालिका के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी बल्कि वकीलों और आम लोगों के लिए आरामदायक माहौल भी उपलब्ध होगा. उनका दावा है कि इससे न्यायिक प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और जन-अनुकूल बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है