स्कूल बस से हल्की ठोकर के बाद कार चालक ने किया पथराव, छात्रा जख्मी
पत्थरबाजी में छात्रा घायलगुस्साये कार चालक की पत्थरबाजी से बस को नुकसान पहुंचा और अंदर बैठी एक छात्रा की आंख के पास चोट लग गयी.
स्थानीय लोगों ने कार चालक को धुना और किया प्रदर्शन आसनसोल. मंगलवार को आसनसोल केएसटीपी स्थित आसनसोल कॉलेजिएट स्कूल के सामने एक स्कूल बस और एक कार के बीच हल्की टक्कर हो गयी. बस से टकराने पर कार में मामूली स्क्रैच आ गया, लेकिन उसके बाद स्थिति तब तनावपूर्ण हो गयी, जब कार चालक ने आपा खोकर छात्रों से भरी बस पर पथराव शुरू कर दिया. पत्थरबाजी में छात्रा घायल
गुस्साये कार चालक की पत्थरबाजी से बस को नुकसान पहुंचा और अंदर बैठी एक छात्रा की आंख के पास चोट लग गयी. उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. घटना से बस में मौजूद अन्य बच्चे सहम गये और माहौल तनावपूर्ण हो गया.स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा
कार चालक की हरकतों से नाराज स्थानीय लोग मौके पर जुट गये और उसे पकड़ कर पिटाई कर दी. घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ.पुलिस ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को भीड़ से बचा कर हिरासत में लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस से मामूली ठोकर लगने के बाद कार चालक भड़क गया और स्कूल बस पर पथराव करने लगा, जिससे एक छात्रा घायल हो गयी. घटना के बाद स्कूल के छात्रों व अभिभावकों में भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
