बरजोड़ा अस्पताल से छात्र ने दिया एचएस एग्जाम

सोमवार को बरजोड़ा हाइ स्कूल के छात्र नीलेश बिद ने अस्पताल के बिस्तर से परीक्षा दी. बरजोड़ा अस्पताल प्रशासन ने यह व्यवस्था की.

By AMIT KUMAR | September 15, 2025 9:39 PM

बांकुड़ा.

सोमवार को बरजोड़ा हाइ स्कूल के छात्र नीलेश बिद ने अस्पताल के बिस्तर से परीक्षा दी. बरजोड़ा अस्पताल प्रशासन ने यह व्यवस्था की. हायर सेकेंडरी सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं और सोमवार को कला-संकाय की इतिहास की परीक्षा थी.

अचानक बिगड़ी तबीयत, हरकत में आया प्रशासन

बरजोड़ा हाइ स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बामदेव मुखर्जी ने बताया कि इस बार बरजोड़ा हाइ स्कूल के परीक्षार्थियों का परीक्षा-केंद्र घुटगोरिया हाइ स्कूल पड़ा है. सोमवार सुबह नीलेश की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. परिजनों की सूचना पर तुरंत प्रखंड और पुलिस प्रशासन को खबर दी गयी. अधिकारियों ने परीक्षा-केंद्र से संपर्क कर अस्पताल में परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था की.

विशेष सुरक्षा में पहुंचे प्रश्नपत्र

बरजोड़ा के विधायक आलोक मुखर्जी अस्पताल पहुंचे और सहायता प्रदान की. विशेष सुरक्षा में प्रश्नपत्र व परीक्षक अस्पताल लाये गये. उसके बाद नीलेश ने एक कॉपीराइटर की मदद से परीक्षा दी. ब्लॉक प्रशासन के अनुसार यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई भी छात्र बीमारी के कारण परीक्षा देने से वंचित ना हो. नीलेश का मामला इसी प्रयास का हिस्सा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है