भातार में नकली सोने की मुद्रा बेचकर 15 लाख रुपये की ठगी, एक गिरफ्तार

पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाने की पुलिस ने गुड ग्राम स्थित जंगल में बुलाकर नकली सोने की मुद्रा बेचने के नाम पर पंद्रह लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी आलिम शेख को गिरफ्तार किया है.

By AMIT KUMAR | November 20, 2025 9:53 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाने की पुलिस ने गुड ग्राम स्थित जंगल में बुलाकर नकली सोने की मुद्रा बेचने के नाम पर पंद्रह लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी आलिम शेख को गिरफ्तार किया है. आरोपी आलिम उस ग्राम थाना इलाके के कांटाटिकुरी ग्राम का निवासी है. गुरुवार को उसे बर्दवान अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने रिमांड की मांग की है. जानकारी के अनुसार बैरकपुर निवासी व्यवसायी दुलाल चंद्र दे को पहले आरोपियों ने कहा कि खुदाई में सोने की मुद्रा मिली है. विश्वास दिलाने के लिए उन्हें एक असली सोने की मुद्रा दी गयी, जिसकी जांच कराने पर वह सही पायी गयी.

जंगल में बुलाकर दी नकली सोने की मुद्राएं

इसके बाद 18 अक्तूबर को दुलाल चंद्र दे को गुड ग्राम स्थित जंगल में बुलाकर उनसे पंद्रह लाख रुपये नकद लेकर सोने की कई मुद्रा सौंप दी गयी. बैरकपुर लौटने पर जांच में सभी मुद्राएं नकली निकलीं. समझते ही उन्होंने भातार थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस जांच में जुटी और आरोपी आलिम शेख को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है