बीरभूम में बंद घर से मिले मां-बेटे के गले कटे शव, हत्या या आत्महत्या-जांच रही पुलिस

पड़ोसियों से सूचना पाकर थाने से पुलिस वहां पहुंची और बंद घर का दरवाजा तोड़ कर कमरे से दोनों शवों को बरामद किया.

By GANESH MAHTO | September 28, 2025 12:30 AM

कर्ज के बोझ से जान दिये जाने का अंदेशा, घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को किया सूचित

घर का दरवाजा तोड़ कर पुलिस ने निकाले शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे

बीरभूम. जिले के सैंथिया थाना क्षेत्र के शिबतला पाड़ा में बंद घर के अंदर अधेड़ महिला और उसके सयाने बेटे का गला कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पड़ोसियों से सूचना पाकर थाने से पुलिस वहां पहुंची और बंद घर का दरवाजा तोड़ कर कमरे से दोनों शवों को बरामद किया. मृतकों की पहचान बानी राय(55) और ज्योतिर्मय राय उर्फ हीरू (35) के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में मां व बेटा ही रहते थे. ज्योतिर्मय पेशे से काठमिस्त्री था और बाजार में उस पर भारी कर्ज था. शुक्रवार शाम को घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने थाने की पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने शव बरामद किये. गुरुवार सुबह से मां-बेटे को किसी ने नहीं देखा था. प्राथमिक अनुमान है कि दोनों लोगों की मौत बुधवार रात को ही हो गयी थी.

हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

इस सनसनीखेज घटना को लेकर इलाके में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, कोई इसे कर्ज से बोझिल मां-बेटे की आत्महत्या का मामला बता रहा है, तो कोई इसे साजिशन हत्या का केस बता रहा है. कुछ स्थानीय लोगों को लगता है कि ज्योतिर्मय ने पहले मां की हत्या की और बाद में खुद की जान ले ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि यह हत्या है अथवा, आत्महत्या.

पुलिस की कार्रवाई

इस घटना के बाद पुलिस ने घर को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम को वहां से जांच के लिए जरूरी नमूने इकट्ठा करने को बुलाया है. पुलिस हरसंभव पहलू से मामले की छानबीन में लग गयी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि यदि इस घटना के पीछे कोई साजिश है, तो पुलिस उसका पता लगा कर दोषियों को कानूनी के जरिये उनके अंजाम तक पहुंचायेगी. शुक्रवार रात से ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. बीरभूम. जिले के सैंथिया थाना क्षेत्र के शिबतला पाड़ा में मां व बेटे पुत्र का गला कटा अवस्था में शुक्रवार देर रात घर से शव मिलने की घटना के बाद उक्त इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घर का दरवाजा तोड़कर कमरे से मां और बेटे का रक्त रंजित अवस्था में शव बरामद किया. पुलिस ने मृतकों का नाम बानी राय (55) और ज्योतिर्मय राय उर्फ हीरू (35) बताया गया है. यह हत्या का मामला है कि आत्महत्या का इसे लेकर इलाके के लोगों ने तरह तरह का कयास शुरू हो गया है. शनिवार को पुलिस दोनों ही शवों को सिउड़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दी है. मृतक ज्योतिर्मय राय पेशे से काठ मिस्त्री थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार से काफी उधार और कर्ज ज्योतिर्मय पर था. घर में मां और बेटे ही रहते थे. पुलिस का कहना है कि घटना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का. घटना को लेकर देर रात से ही इलाके के लोगों में दहशत है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मां बेटे का गला कटा अवस्था में कमरे से पुलिस ने शव बरामद किया है.मालूम पड़ता है कि यह हत्या का मामला है. पुलिस इस घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. घर को सील कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम को सूचना दी गई है. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि कही पुत्र ने ही तो पहले मां की हत्या कर दी उसके बाद स्वयं आत्महत्या कर लिया. पुलिस हर बिंदुओं से मामले की जांच का आश्वासन दिया है.स्थानीय पड़ोसियों ने बताया कि गुरुवार सुबह से मां बेटे को नहीं देखा गया. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि बुधवार रात ही दोनों की मौत हुई है. शुक्रवार शाम के बाद दुर्गंध उठने से इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है