सोशल मीडिया में बीएलओ ने साझा की पीड़ा

व्यथा. वोटर्स के नाम पानागढ़ रेलपार के बीएलओ सुशील शर्मा का खुला पत्र हुआ वायरल

By GANESH MAHTO | December 2, 2025 11:42 PM

आधी रात को बीएलओ को आनेवाली कॉल पर जताया रोष महिला समकक्षों की सुरक्षा को लेकर भी जतायी चिंता पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के गलसी विधानसभा क्षेत्र के कांकसा ग्राम पंचायत के अधीन पानागढ़ रेलपार में तैनात बीएलओ सुशील शर्मा ने सोशल मीडिया में मतदाताओं के नाम एक खुला पत्र साझा कर अपना दर्द व्यक्त किया है. यह पोस्ट वायरल होने के बाद सियासी हलकों में इस मुद्दे पर चर्चा तेज हो गयी है. हालांकि सोशल मीडिया में साझा उक्त पोस्ट बीएलओ सुशील शर्मा की ही है, इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. आम मतदाताओं के नाम साझा किये गये उक्त पत्र में कथित तौर पर सुशील शर्मा ने लिखा है : मैं भी आम इंसान हूं, मेरा भी परिवार व निजी जीवन है. भारत निर्वाचन आयोग(इसीआइ) का दायित्व मैं पूरे उत्साह से निभा रहा हूं, लेकिन बीते चार नवंबर से लगातार अनजान नंबरों से आ रही कॉल्स ने मेरा जीवन मुश्किल कर दिया है. लिखा कि रात 12:20 बजे फोन करना कहां तक उचित है. इस पत्र में सुशील शर्मा ने महिला बीएलओ की सुरक्षा और मानसिक तनाव को लेकर भी चिंता जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है