कोयला-बालू तस्करी के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल
स्थिति में सुधार के लिए पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की गयी.
थाने का गुस्साये भाजपाइयों ने किया घेराव, पुलिस के छूटे पसीने रानीगंज. आसनसोल जिला भाजपा व रानीगंज भाजपा मंडल-एक की ओर से क्षेत्र में कोयला व बालू तस्करी और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को थाने का घेराव किया गया. स्थिति में सुधार के लिए पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की गयी. मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12:00 बजे भाजपा नेता व कार्यकर्ता रानीगंज के डॉल्फिन दान से एक रैली निकाल कर रानीगंज थाने पहुंचे. जैसे ही वे थाना के सामने लगे बैरिकेड के पास पहुंचे, पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस व धक्का-मुक्की होने लगी. उस दौरान एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर एक प्रदर्शनकारी का गला पकड़ लिया, जिससे भाजपाई भड़क उठे. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने बिगड़ती स्थिति संभाल ली. इस घटना के बाद, भाजपा कार्यकर्ता काफी देर तक थाने के सामने धरने पर बैठ गए और राज्य सरकार विरोधी व पुलिस विरोधी नारे लगाए. उन्होंने पुलिस को सत्तारूढ़ पार्टी का “दलाल ” भी बताया. विधि-व्यवस्था व पुलिस की भूमिका पर भाजपा के सवाल : इस विरोध प्रदर्शन में आसनसोल जिला भाजपा अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, प्रदेश कमेटी सदस्य सभापति सिंह, अपूर्व हजरा, अरिजीत राय, काकोली घोष, रानीगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह,बादशाह चटर्जी, परिमल माझी, बलवान पासवान, इंद्रसेन राय, और राजीव गिरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. बाद में, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी विकास दत्ता को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान, जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि पुलिस केवल कोयला और बालू की गाड़ियों को गिनने और तस्करी से होने वाली कमाई का हिसाब रखने का काम कर रही है, जिसे बाद में टीएमसी के बड़े नेताओं तक पहुंचाया जाता है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने की सलाह दी और कहा कि 2026 में टीएमसी सत्ता में नहीं रहेगी. भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी उन्हें विकास कार्यों में बाधा पहुंचा रही है. दावा किया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसीपी सेंट्रल-2 विमान मिद्दा, वल्लभपुर फांड़ी के आइसी सोमेन बनर्जी, पंजाबी मोड़ फांड़ी के आइसी करतार सिंह और निमचा फांड़ी के आइसी बुद्धदेव बाइन सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
