बहुला के सीएल जामबाद में भाजपाई धनंजय की पिटाई

आरोप ग्राम पंचायत की तृणमूल सदस्य के पति पर, जिसने किया खंडन पीड़ित की शिकायत पर बनबहाल फांड़ी में केस दर्ज

By GANESH MAHTO | April 6, 2025 12:48 AM

पांडवेश्वर. पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला ग्राम पंचायत के सीएल जामबाद बूथ संख्या 101 में भाजपा कार्यकर्ता धनंजय बर्नवाल की पिटाई कर दी गयी. पीड़ित की पत्नी मंजू देवी की शिकायत पर उक्त पंचायत की तृणमूल सदस्य रेखा तुरी के पति दुलाल तुरी के खिलाफ बनबहाल फांड़ी में केस दर्ज किया गया है. हालांकि आरोप का तृणमूलकर्मी शेख मुजीबर रहमान ने खंडन किया है. आरोप के मुताबिक गत तीन अप्रैल को धनंजय टोटो लेकर बूथ संख्या 101 सीएल जामबाद नतूनपल्ली से यात्री लाने गया था, पति टोटो चला कर अपना परिवार चलाता है. वहीं, अचानक शेख मुजीबर रहमान और दुलाल तुरी व उनके कुछ समर्थक आकर गाली-गलौज करने लगा और लोगों को भाजपा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाकर पिटाई कर दी. मंजू देवी के मुताबिक उनके पति पहले से ही विकलांग हैं, फिर भी उन्हें बेदम पीटा गया. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, आरोप को नकारते हुए पंचायत सदस्या रेखा तुरी के पति दुलाल ने कहा कि धनंजय सुबह उक्त बूथ में लोगों को उलटा-पुलटा समझा रहा था. रोकने पर गाली-गलौज करने लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है